मेरठ। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में खेल विभाग उप्र के निर्देशन में क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला राज्य स्तरीय तैराकी व टेबिल-टेनिस प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। 200 और 400 मीटर फ्री-स्टाइल तैराकी और 200 मीटर बैक स्टोक स्पर्धा में मेरठ की दीपा यादव अव्व्ल रहीं। जबकि टेबिल टेनिस टीम चैंपियनशिप में प्रयागराज मंडल विजेता रही, युगल स्पर्धा में लखनऊ मंडल के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।
प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 मंडल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें तैराकी की विभिन्न स्पर्धाओं में अलग-अलग मंडलों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टेबिल टेनिस स्पर्धा में विजेता प्रयागराज की टीम में कप्तान वैष्णवी यादव, स्वाति, विशाखा राज, नंदनी तिवारी, निहारिका कुमारी और टीम मैनेजर पूजा सिंह रहीं। वहीं उपविजेता रही लखनऊ मंडल की टीम में कप्तान गुनगुन साहू, एलीना मिश्रा, पलक मोर्या, कामाख्या सिंह, विद्धवषी वर्मा, रितिका और टीम मैनेजर अभिषेक सिंह रहे। युगल स्पर्धा में विजेता रही लखनऊ की टीम में गुनगुन साहू व एलीना मिश्रा और उपविजेता टीम में तान्या राणा व तारिणी कुशवाहा, जबकि तृतीय स्थान पर वाराणसी मंडल की टीम में सौम्या सिंह व अनोखी केसरी रहीं।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी व आरएसओ योगेंद्रपाल सिंह ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपक्रीडा अधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव, जयप्रकाश यादव, शूटिंग कोच अप्सरा, जिम्नास्टिक कोच निर्मला देवी, वुशू कोच नेहा, अंशू बालीबाल, फुटबॉल कोच ललित पंत, हॉकी कोच भूपेश, एथलेटिक्स कोच गौरव त्यागी सहित अन्य मौजूद रहे।