मेरठ। परतापुर के इटायरा गांव में शरारती तत्वों ने माहौल बिगड़ने का प्रयास किया। 13 साल पुराने बाबा गोरखनाथ मंदिर में मूर्तियों को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया। बुधवार सुबह मंदिर के पुजारी सेवा करने पहुंचे तो मंदिर का गेट खुला हुआ था। किसी ने भगवान शिव और गुरु गोरखनाथ की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
मंदिर का सामान अस्त व्यस्त था।
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। मामले की जानकारी पर परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि आसपास कोई सीसीटीवी नहीं होने के कारण आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही है। परतापुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।