Wednesday, April 16, 2025

मेरठ में शिक्षक नेता डॉ. उमेशचंद्र त्यागी का सम्मान समारोह, संघर्ष का लिया संकल्प

मेरठ। राम सहाय इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के नवनियुक्त प्रादेशिक अध्यक्ष डा. उमेशचंद्र त्यागी का भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। गुलदस्तों की खुशबू और मालाओं की महक के बीच शिक्षक समाज ने अपने नए नेता का जोश और उत्साह से स्वागत किया।

 

मायावती ने 16 अप्रैल को बुलाई बड़ी बैठक, भतीजे आकाश को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी !

 

कार्यक्रम में पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शिक्षक संगठनों से जुड़े दिग्गज एकत्र हुए। प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री सुखपाल सिंह तोमर, प्रादेशिक मंत्री सुशील चौधरी (बागपत), प्रबंधक रजनीश त्यागी, संरक्षक महावीर प्रसाद त्यागी, जिला अध्यक्ष राजवीर राठी, जिला मंत्री पंकज शर्मा, मंडलीय मंत्री बिजेंद्र ध्यानी, प्रधानाचार्य इंद्रेश अघाना, निर्दोष त्यागी और सुभाष कौशिक समेत अनेक वरिष्ठ शिक्षक नेता मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए राजवीर राठी ने कहा, “यह सिर्फ एक नियुक्ति नहीं, शिक्षक समाज की लंबे समय से उठ रही आवाज़ का जवाब है।” वहीं, सुशील चौधरी ने कहा कि अब मेरठ मंडल और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।

 

 

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर 50 हजार का इनाम, गाजीपुर पुलिस ने जारी की वांछित अपराधियों की सूची

 

संरक्षक महावीर प्रसाद त्यागी ने कहा, “डा. उमेशचंद्र त्यागी के नेतृत्व में शिक्षक समाज नई ऊंचाइयों को छुएगा।” शिक्षक नेता नित्यानंद शर्मा ने जानकारी दी कि वह मेरठ से बनने वाले तीसरे प्रदेश अध्यक्ष हैं, जो जिले के लिए गर्व की बात है। नवनियुक्त अध्यक्ष डा. उमेशचंद्र त्यागी ने अपने संबोधन में कहा, “अब चयन बोर्ड की धारा 12, 18 और 21 को जोड़ने के लिए तथा पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने बीईएसएस का दौरा किया, कहा- बैटरी बैंक को जल्द किया जाएगा जनता को समर्पित

 

 

यूपी में बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री ऋचा राजपूत को नहीं मिला सरकारी अस्पताल में ईलाज, ट्वीट कर दिया तो मच गया हंगामा !

 

शिक्षक हितों के लिए कोई समझौता नहीं होगा।” कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीश त्यागी ने की और मंच संचालन पंकज शर्मा ने किया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ (महानगर टीम) की ओर से अध्यक्ष राजवीर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश त्यागी (खंदरावली), अनुराग और अरविंद चौहान ने भी बुके भेंट कर डॉ. त्यागी का स्वागत किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय