Friday, November 22, 2024

बुलंदशहर में 50 गांव डूबे है अँधेरे में, बीजेपी विधायक की भी नहीं हुई सुनवाई, तो ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे

बुलन्दशहर- उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा पहासू समेत 50 गांवों में दो दिन से ठप्प पड़ी विद्युत आपूर्ति से क्षुब्ध सैकडों ग्रामीणों ने सोमवार को स्थानीय भाजपा विधायक के साथ बिजली घर पर धरना दिया ।
भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि कस्बा पहासू क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र में चरमराई बिजली व्यवस्था के विरुद्ध उनसे शिकायत कर रहे थे। इस संदर्भ में उन्होंने कई बार विद्युत विभाग के आल्हा अधिकारियों से संपर्क कर बिजली व्यवस्था को सुचारु करने के लिए कहा था। पिछले दो दिनो से कस्बा पहासू तथा आसपास के 60-70 गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। किसान अपने काम सही प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं। इससे क्षुब्ध होकर आज सुबह 11:30 बजे ग्रामीण बिजली घर पर इकट्ठे हुए तथा अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए।


शर्मा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बावजूद संबंधित अधिकारी लापरवाही का परिचय दे रहे हैं इससे बीजेपी की छवि पर भी काफी फर्क पड़ रहा है और वह अपने क्षेत्र की जनता को संतुष्ट भी नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वह आज यहां धरने पर बैठ गए हैं। 

पहासू थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश के बाद क्षेत्र के 50 से अधिक गांव में बिजली सप्लाई पूरी तरीके से बाधित हुई पड़ी है। जिसके चलते उक्त गांव में शाम ढलते ही अंधेरा पसरा रहता है। बीते दो दिन से बिजली कटौती गायब रहने से गुस्साये क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को पहासू बिजली घर पर हल्ला बोलते हुए जमकर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया। अटरेना निवासी ग्रामीण सोमदत्त ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली कर्मियों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके चलते गांव में पूरी तरीके से शाम के बाद अंधेरा हो जाता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय