Sunday, March 23, 2025

नोएडा में परिवहन व खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 442 ओवरलोड वाहनों का किया चालान

नोएडा। शासन एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद गौतम बुद्ध नगर में ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।
एआरटीओ प्रवर्तन डा. उदित नारायण ने बताया कि वर्ष 2025 के जनवरी, फरवरी व मार्च माह में चलाये गये राजस्थान व हरियाणा से रोडी, गिट्टी, रेता आदि लादकर जनपद गौतमबुद्धनगर आने वाले एवं अन्य 442 ओवरलोड वाहनों  के  चालान कर 343 वाहनों को बन्द करने की कार्रवाई की गई।

दिल्ली हाईकोर्ट के जज के सरकारी बंगले में मिले 15 करोड़, सुप्रीम कोर्ट ने किया इलाहाबाद तबादला, हाईकोर्ट बार ने किया विरोध

   उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में यह कार्यवाही इको टेक-1, डीएनडी कालिंदी कुंज, चार मूर्ति, सिरसा कट, बिसरख, बादलपुर, नालेज पार्क सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग समय पर की गई।
  एआरटीओ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान वाहनों में ओवर लोड माल परिवहन के अतिरिक्त कई वाहनों में पंजीयन चिन्ह अस्पष्ट होने और निर्माण सामाग्री त्रिपाल से ढका न होने, रेफ्लेक्ट न लगा होने, फिटनेस व परमिट प्रमाणपत्र न होने तथा कर न जमा  होने कारण प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन डॉ उदित नारायण, अभिषेक कनौजिया, विपिन चौधरी, जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी, यात्री कर अधिकारी राजेश मोहन, केजी संजय सहित पुलिस और प्रवर्तन कर्मी शामिल रहे।

https://royalbulletin.in/officers-have-made-tantra-mantra-on-yogi-the-bjp-mla-fearing-murder-from-the-police/312897

 उन्होंनेे बताया कि ओवरलोड वाहनों पर लगभग प्रशमन शुल्क 208 लाख 98 हज़ार रुपये वसूल किया गया। सभी  चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स निलंबन और परमिट निलंबन की संस्तुति की गई। उन्होंने बताया कि आगे भी डीएम के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा ओवरलोड एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगी।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय