गाजियाबाद। एनसीआरटीसी प्रॉजेक्ट में साहिबाबाद स्टेशन से वैशाली के बीच चल रही कंपनी की निर्माण साइट से चोरों ने पटरी में प्रयोग होने वाली 1100 प्लेटें चोरी कर ली हैं। लिंक रोड थाने में अपूर्वा कृति इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एचआर एडमिन हेड सुनील सोलंकी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जांच में सामने आया कि चोरों ने दो बार निर्माण साइट में सेंधमारी की लेकिन सुरक्षा गार्डों को इसका पता नहीं चला।
सुनील सोलंकी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एनसीआरटीसी परियोजना का कार्य इन दिनों आनंद बिहार से दुहाई स्टेशन तक चल रहा है। जिसमें उनकी कंपनी ट्रैक बनाने का कार्य साहिबाबाद से वैशाली तक कर रही है। इसका ठेका उन्हें एलएंडटी कंपनी से मिला है। एलएंडटी कंपनी के कंस्ट्रक्शन मैनेजर चंद्रशेखर वर्मा के साथ उन्होंने साइट पर निरीक्षण किया था।
इस बीच संयुक्त सर्वे में उन्हें ट्रैक पर प्रयोग होने वाली 687 प्लेट मिलीं। इसके बाद दोनों ने साइट पर दोबारा निरीक्षण किया। इस बार साइट पर चोरों ने 414 प्लेट चोरी कर ली थीं। उन्होंने अपने स्तर से जांच कराई लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।