ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस ने घरों से चोरी करने वाले चार अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का लाखों रुपए कीमत के लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के नाम सिराज, साहब, राहिल व वजाहत है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी के 23 लैपटॉप, तेरह लैपटॉप की बाडी, 11 की बोर्ड, 12 डिस्प्ले, 8 चार्जर,2 मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित होटल और पीजी में रहने वाले लोगों के लैपटॉप मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी करते थे।
बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने वर्ष 2022 के 22 दिसंबर को में बीटा- वन सेक्टर में रहने वाले अहमद सिद्दीकी के घर से लैपटॉप तथा अल्फा-2 में रहने वाले राहुल के घर से सितंबर माह में लैपटॉप व अन्य सामान चोरी किया था। गिरफ्तार आरोपी एक अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य हैं।