सहारनपुर। ई रिक्शा चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से दो ई रिक्शा बरामद हुयी है। अभियुक्तों का जनपद के विभिन्न थानों में भी अपराधिक इतिहास रहा है।
विदित हो कि 20 नवम्बर राजेश पुत्र रामप्रराग निवासी केशवनगर नुमाईश कैम्प थाना कोतवाली नगर ने ई रिक्शा चोरी करने के संबंध में थाने पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच में प्रकाश में आये 02 अभियुक्त नौशाद पुत्र शादा निवासी किराये का मकान मालिक महावीर चाय वाली गली ग्राम चकरेहटी थाना जनकपुरी व मौ.अली पुत्र सलीम निवासी हाल पता किराये का मकान दिलशाद गाडा ग्राम माहीपुरा थाना जनकपुरी को चोरी की घटना में प्रयुक्त 207 एमवीएक्ट में सीज सुदा थ्रीव्हीलर मय चोरी की 2 बैट्री ई-रिक्शा के साथ मोला नदी पुल से गिरफ्तार किया।
सख्ती से पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने ई रिक्शा केशव नगर से चोरी किया है। दोनो ई रिक्शों को थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अभियुक्तगण नौशाद व मौ.अली के साथ जाकर बरामद किया। अभियुक्तों के खिलाफ थाना कुतुबशेर, थाना गंगोह, थाना नानौता, कोतवाली मण्डी, थाना कोतवाली नगर में विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र धामा, उपनिरीक्षक जोगेन्द्र, कांस्टेबल हरेन्द्र धामा, रोहित तोमर, कपिल व संजय शामिल रहे।