Thursday, January 23, 2025

मुज़फ्फरनगर में युवक ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट-ये मेरी आखिरी रात, पुलिस पहुंच गयी नयी मंडी में उसके घर !

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट कर दी तो पुलिस ने तुरंत प्रभावी कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचा ली। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर आत्महत्या करने जा रहे युवक की ऐन वक्त पर जान बचा ली। जिसके चलते जिले की यूपी पुलिस की तारीफ की जा रही है।

दरअसल सोशल मीडिया सेल को मंगलवार की रात एक युवक की आत्महत्या करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। मीडिया सेल द्वारा युवक का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया गया जिसमें युवक द्वारा ‘LAST DAY OF MY LIFE’ और ‘LAST NIGHT MY LIFE  KAL SE SAB KHATAM THE END’ के स्टेटस लगाए गए थे।

मीडिया सेल ने बिना वक्त गवाएं तत्काल युवक को ट्रेस किया , जो कि नई मंडी कोतवाली इलाके का रहने वाला था।

मामले के संबंध में तत्काल प्रभाव से नई मंडी कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस तत्काल युवक के घर पहुंची और युवक को आत्महत्या करने से रोका। साथ ही साथ उसे समझाया कि जिंदगी अनमोल है।मुज़फ्फरनगर पुलिस की इस तत्परता की सभी तरफ सराहना की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!