मुजफ्फरनगर । सहकारी गन्ना विकास समिति तितावी में साधारण सभा आयोजित की गई, जिसमें नवगठित बोर्ड के सदस्य एवं डेलीगेट्स ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता समिति चेयरमैन श्रीमती ज्योति गुलिया पत्नी भोला शंकर ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव बालियान पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार, अनिल कुमार कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे।
बैठक में गन्ना समिति के गत वर्ष के खर्चों का अनुमोदन तथा नए बजट की स्वीकृति का प्रस्ताव साधारण सभा द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया, इसके अलावा समिति चुनाव खर्च, नेहरू चिकित्सालय जीर्णोद्वार, ग्राम हैदरनगर को राजस्व ग्राम हैदरनगर जलालपुर नाम संशोधन करने, समिति भवन की मरम्मत के लिए प्रस्ताव, एवम् भूमि अर्जन व नई समिति भवन निर्माण प्रस्ताव,जिन संस्थाओं में सदस्य भेजने के लिए निर्वाचित नहीं हुए, उनको भेजने का प्रस्ताव आदि साधारण सभा द्वारा सर्वसम्मति से पास किए गए, किसानों को 50 प्रतिशत पर कृषि यंत्र नेपसेक व ह्यूमपाइप का वितरण भी सर्व सम्मति से पास किया गया, बोर्ड की कार्यवाही सचिव सतीश कुमार द्वारा शुरू की गई। बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुई।