Sunday, March 23, 2025

श्री श्याम अखंडा एवं फाल्गुन महोत्सव की धूम, 24 मार्च को नई मंडी के श्रीराम लीला मैदान में आयोजन

मुजफ्फरनगर। फाल्गुन का रंग, श्याम बाबा की भक्ति और भजनों की मधुर स्वरलहरियां…मुजफ्फरनगर में इस बार फाल्गुन महोत्सव की धूम कुछ खास होने वाली है। श्री खाटू श्याम सेवा प्रचार समिति की ओर से 24 मार्च को श्री श्याम अखंडा एवं फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन भक्तों के लिए एक ऐसा अनुभव होगा, जहां श्याम बाबा की भक्ति का रंग और फाल्गुन की मस्ती एक साथ देखने को मिलेगी। इस बार नई मंडी स्थित श्री रामलीला भवन में सजने जा रहा है श्याम बाबा का भव्य दरबार, जहां कोलकाता से लाए गए फूलोंसे बाबा का अनुपम श्रृंगार होगा। समिति के अध्यक्ष विशाल गोयल ने पत्रकारो को बताया कि इस खास मौके पर बाबा का गुणगान करने के लिए देश के नामी भजन गायक पधार रहे हैं।

यूपी में अब तक की सबसे भ्रष्ट है अपनी सरकार, बोले नंदकिशोर गुर्जर -योगी पर अफसरों ने करा रखा है तंत्र मंत्र !

 

 

 

पंजाब से विजय जी महाराज, कोलकाता से गौरव पार्थिक और दिल्ली से मयूर रस्तोगी अपने मधुर भजनों से भक्तों को भक्ति के रस में डुबो देंगे। साथ ही, फतेहगंज से पधारे प्रस्तोता सुरेश गुप्ता का सानिध्य और आशीर्वाद इस आयोजन को और भी यादगार बनाएगा। समिति के सचिव विकास गोयल ने बताया कि यह भक्ति भरा आयोजन न केवल स्थानीय भक्तों के लिए है, बल्कि दूर-दराज के भक्त भी इसमें शामिल हो सकेंगे। कार्यक्रम को भक्ति वंदना के यू-ट्यूब चौनल और श्याम समिति के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, ताकि हर कोई श्याम बाबा के दरबार का हिस्सा बन सके। कोषाध्यक्ष पुनीत गोयल ने उत्साह के साथ बताया कि इस बार मुख्य अतिथि स्वयं श्याम प्रभु (स्वरूप वाले) होंगे। बाबा का भव्य दरबारी झुपन भोग, पुष्प वर्षा और कोलकाता के फूलों से सजा श्रृंगार हर भक्त के लिए एक दृश्य अनुभव होगा। यह नजारा इतना मनमोहक होगा कि भक्तों की आंखें इसे देखकर ठहर जाएंगी।

 

मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना

 

इस दौरान विशाल गोयल, विशाल गोयल, पुनीत गोयल, तुषार गुप्ता, हिमांशु गोयल, वैभव जैन, अर्पित बंसल, अनुरूप सिंघल, पवन अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विनय बिंदल, नीरज चौधरी, शुभम सिंघल, केशव जैन, हर्षित सिंघल, सुमित गुप्ता, दिव्यांश गर्ग, वंशित बंसल राघव महेश्वरी, प्रमित चौधरी, सार्थक गोयल, उमंग वशिष्ठ, अनुपम जैन एवं कार्तिक जैन आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय