Sunday, May 11, 2025

केंद्र और प्रदेश सरकार के 10 व 8 वर्ष पूरे होने पर नोएडा में आयोजित होंगे कार्यक्रम, प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश

नोएडा।  केंद्र में भाजपा सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 25 से 27 मार्च तक सेक्टर-33ए स्थित नोएडा शिल्प हाट में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।
https://royalbulletin.in/akhilesh-yadavs-attack-on-the-pollution-of-gangahar-in-muzaffarnagar-targeted-the-government/312997
  इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम को जनपद गौतम बुद्ध नगर का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
   प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने शनिवार को नोएडा शिल्प हाट पहुंचकर जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, अपर पुलिस आयुक्त राजीव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
https://royalbulletin.in/officers-have-made-tantra-mantra-on-yogi-the-bjp-mla-fearing-murder-from-the-police/312897
      प्रमुख सचिव ने बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है इसलिए अधिकारी इसकी तैयारी में कोई कोर कसर न छोड़ें। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी युद्ध स्तर पर अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करते हुए शासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।
      प्रमुख सचिव ने इस दौरान शिल्पा हाट का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है। इसमें बहुतायत की संख्या में आम जनमानस का आगमन होगा। इसलिए यहां पर पार्किंग एवं आम जनमानस के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुचारू रहे इस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय