गाजियाबाद। गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ गाजियाबाद के वेब सिटी थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ।
इस पर डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि लोनी के अंदर जो प्रकरण हुआ था,रामचरितमानस को लेकर उस पर उन्होंने अपना बयान दिया था और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के खिलाफ भी उन्होंने कुछ बोला थाजिसके कारण उनके ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
उन्होंने बताया कि उन्होंने महात्मा गांधी के बारे में भी कुछ बोला था जिसको लेकर उन पर पांच गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है उन्होंने कहा कि जिसे गांधी को बाप मानना है वो मान ले,पर मैं गांधी और नेहरू को मानव इतिहास का सबसे बड़ा गद्दार मानता हूं जिसके कारण आज सौ करोड़ हिंदुओ पर अपना देश कहने के लिए एक इंच धरती भी नहीं है।
मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना
स्वामी ने कहा कि मै कोई नेता नहीं हूं जो डर कर बात बदल लूं,मै संन्यासी हू।सच पर अडिग रहूंगा और उसकी कीमत चुकाऊंगा।पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा ने मुझ पर एफ आई आर दर्ज करवा कर मेरे हौसले मजबूत किए हैं।