Friday, April 18, 2025

राजस्थान की दीपिका कुवैत में इस्लाम कबूल कर बनी नजीरा

जयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर की दीपिका, जो अपने प्रेमी के साथ कुवैत भाग गई थी, ने अब इस्लाम अपना लिया है और अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर एक नए नाम – नज़ीरा – के साथ रह रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पांच मिनट के वीडियो में दीपिका को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने इस्लाम अपना लिया है।

दो बच्चों की मां दीपिका 13 जुलाई को लापता हो गई थी। उसी दिन उसने मुंबई में अपने पति मुकेश पाटीदार को वाट्सएप कॉल किया और कहा, “तुम मुझसे परेशान रहते हो। इसलिए मैं (रिश्‍ता तोड़कर) बाहर आ गई हूं।”

यह सुनकर मुकेश आनन-फानन में मुंबई से डूंगरपुर लौटा और 15 जुलाई को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

करीब एक महीने तक मुकेश अपनी पत्नी की तलाश करता रहा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

बुर्का पहने दीपिका की एक युवक के साथ फोटो 13 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। फोटो में दिख रहा युवक गुजरात के नवानगर का रहने वाला इरफान हैदर था। जब हैदर के परिजनों से संपर्क किया गया तो पता चला कि दीपिका अपने प्रेमी के साथ कुवैत गयी है।

उसके परिवार वालों का आरोप है कि इस्लाम कबूल करवाने के लिए दीपिका का ब्रेनवॉश किया गया है।

वीडियो में दीपिका उर्फ नज़ीरा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं परेशान होकर अपना घर छोड़ आई थी। पिछले 10 साल से मेरे साथ क्या हो रहा था? मैं अपने बच्चों की वजह से सब कुछ सहन कर रही थी, लेकिन मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसलिए मैंने यह कदम उठाया। मैं अपनी मर्जी से यहां आयी हूं। मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया है।”

यह भी पढ़ें :  जाेधपुर में पति-पत्नी ने दो बेटियों और बेटे का गला काट की हत्या, खुद ने हाथ की नस काट पीया जहर

उसने वीडियो में अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप भी लगाए, जिसमें उसने अपने ससुर पर रात में उसका दरवाजा खटखटाने और उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

उसने कहा, “मैंने कई बार अपने पति और अपने परिवार वालों को इस बारे में बताया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब मेरे पति ने भी मेरा साथ नहीं दिया तो मैं परेशान हो गई… मैंने सात बार आत्महत्या करने की भी कोशिश की। मेरे पिता ने यह कहकर मुझे शांत करने की कोशिश की कि सब कुछ ठीक हो जाएगा… लेकिन कुछ नहीं बदला।”

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय