नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी दिल्ली की साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर सस्ते दामों में एयरलाइंस टिकट का लालच देकर लोगों को ठगने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान शाहिद सिद्दीकी और रोहित राजा राम के रूप में हुई है। बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी निधिन वाल्सन ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर सस्ते दामों में एयरलाइन टिकट का लालच देकर मुख्य आरोपी सलमान शाहिद सिद्दीकी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी पहले फेसबुक पर विज्ञापन के माध्यम से सस्ते दाम पर एयरलाइन टिकट का झांसा देते थे। इसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से ये लोगों से संपर्क करते थे। पुलिस को एक शिकायत मिली थी, जिसमें पीड़ित को दिल्ली से कनाडा की फर्जी टिकट के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया था। शिकायत के आधार पर साइबर एसएचओ रमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। डीसीपी ने आगे बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सलमान शाहिद सिद्दीकी को दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया। इसके बाद सिद्दीकी की निशानदेही पर पुलिस ने रोहित राजा राम को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। आरोपी सिद्दीकी पहले भी मुंबई में ऐसे ही एक फर्जीवाड़े में जेल जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद उसने दिल्ली में फिर से ठगी शुरू कर दी थी। बता दें कि इसी साल मार्च के आखिरी हफ्ते में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (आउटर नॉर्थ दिल्ली) ने एक संगठित साइबर अपराध नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए ‘यूपीआई हाईजैक’ घोटाले का भंडाफोड़ किया था। इस घोटाले में चोरी या गुम हुए मोबाइल का उपयोग कर बैंकिंग एप्लिकेशनों को हैक किया जाता था और लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली निवासी दो मुख्य आरोपियों गगन और अजीत शर्मा को गिरफ्तार किया था।