Sunday, January 19, 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग को फिर लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। इसके बाद एक बार फिर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक और चिट्ठी लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट काटने और जोड़ने की साजिश हो रही है, जिसके लिए उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलना होगा। आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का तत्काल समय मांगा है और अपनी चिट्ठी में एतराज भी जताया है कि आखिर आपको मिलने का समय देने में ऐतराज क्यों है?

आतिशी ने जिक्र किया है कि 5 जनवरी को भी चिट्ठी के जरिए मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा था। लेकिन, उन्हें मिलने का समय नहीं मिला है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट काटने और जोड़ने को लेकर समय मांगा गया था। आतिशी ने चिट्ठी में इस बात का भी जिक्र किया है कि दिल्ली चुनाव में बस 27 दिन बाकी रह गए हैं और ‘फ्री एंड फेयर’ चुनाव के लिए आपसे मुलाकात जरूरी है। पूरा देश और मीडिया दिल्ली चुनाव देख रहा है। यह मेरे 5 जनवरी के पहले पत्र के संबंध में है, जिसमें नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मतदाताओं को हटाने और जोड़ने के मुद्दे पर प्रकाश डाला गया था। उन्होंने कहा कि मैंने आपको व्यक्तिगत रूप से इस मुद्दे से अवगत कराने के लिए आपके कार्यालय से एक बैठक के लिए समय मांगा था। हालांकि, मेरे पत्र के जवाब में, मेरे कार्यालय को ललित मित्तल, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली से एक पत्राचार (संलग्न) प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कि कार्यालय मेरे पत्र में लिखे गए तथ्यों का पता लगा रहा है।

आतिशी ने अपने पत्र में आगे लिखा कि मैंने अपने पत्र में आपसे इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से चर्चा करने और दिशानिर्देश प्राप्त करने के लिए तत्काल समय मांगा है क्योंकि यह मामला स्थानीय सीईओ के दायरे से बाहर है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब 27 दिन से भी कम समय बचा है, ऐसे में इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर माना जाना चाहिए। इस दौरान दिल्ली एकमात्र राज्य है, जहां चुनाव होने जा रहे हैं और पूरा देश और मीडिया इस चुनाव और इसकी प्रक्रियाओं पर करीब से नजर रखेगा। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए भारत के चुनाव आयोग पर अपना भरोसा रखते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!