नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने द वायर वेबसाइट के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि केस दायर किया है। हाई कोर्ट आज ही इस याचिका पर सुनवाई करेगा।
दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने भ्रामक लेख प्रकाशित करने का आरोप लगाते हुए द वायर के खिलाफ मानहानि याचिका दाखिल की है। नरेश कुमार ने अपनी मानहानि की अर्जी में कहा कि द वायर द्वारा उनपर लगाए गए आरोप झूठे, निराधार और भ्रामक हैं। साथ ही सभी आरोप सच और सही तथ्यों से पूरी तरह अलग हैं। अर्जी में कहा गया है कि वायर ने अपने लेख के जरिए उनको दोषी ठहरा दिया और लेख से ऐसा लग रहा है कि वह किसी अवैध गतिविधि में शामिल हैं।