Sunday, February 23, 2025

दिल्लीः तिहाड़ जेल में एक कैदी की दूसरे ने की हत्या

नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल में खाने को लेकर हुए विवाद में एक 29 वर्षीय कैदी की एक अन्य कैदी ने हत्या कर दी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

घटना जेल नंबर 3 में हुई जहां मृतक कैदी सेवादार के रूप में काम करता था। उसकी पहचान शकूरपुर निवासी दीपक के रूप में हुई है। वह डकैती और हत्या के एक मामले में जेल में बंद था।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने विवरण साझा करते हुए कहा कि आज हरि नगर थाने को डीडीयू अस्पताल से एक विचाराधीन कैदी के मृत अवस्था में वहां लाये जाने की सूचना मिली।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, “उसकी छाती पर किसी धारदार हथियार से एक घाव का निशान था। दीपक को तिहाड़ के सेंट्रल जेल-3 में रखा गया था।” उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (पश्चिम) को सूचना दे दी गई है और सीआरपीसी की धारा 176 के तहत कार्यवाही के लिए एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की नियुक्ति का अनुरोध किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि मृतक पर एक दूसरे कैदी द्वारा किसी धारदार धातु के टुकड़े से हमला करने की जानकारी मिली है।

उन्होंने कहा, “आरोपी अब्दुल बशीर अखोंदजादा (44) अफगानिस्तान का नागरिक है। वह लाजपत नगर थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में जेल में बंद है।”

उन्होंने बताया कि घटना आज दोपहर 12:30 बजे की है और अब तक गैंगवार का पहलू सामने नहीं आया है।

उन्होंने कहा, “सूचना के मुताबिक आरोपी और मृतक के बीच आज सुबह खाने को लेकर झगड़ा हुआ था।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय