Tuesday, December 24, 2024

लखनऊ के स्टेट गेस्ट हाउस कांड से ज्यादा भयानक है दिल्ली का सीएम हाउस कांड- सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ के स्टेट गेस्ट हाउस कांड (मायावती पर हुए हमले) से ज्यादा भयानक दिल्ली के सीएम हाउस कांड (स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट) को बताते हुए अरविंद केजरीवाल की जमकर आलोचना की है। भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल ने दुर्व्यवहार की लिखित शिकायत की, आप के संसदीय दल के नेता संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में यह स्वीकार किया कि दुर्व्यवहार हुआ है। लेकिन कार्रवाई करने की बजाय पूरी की पूरी आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल का चरित्र हनन करने में जुट गई।

 

उन्होंने आम आदमी पार्टी के चरित्र पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आप सरकार ने इस मामले में कोई जांच गठित नहीं की और बिना जांच किए ही निष्कर्ष दे दिया। यह भारत के इतिहास का अद्भुत और विचित्र उदाहरण है कि सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद के साथ उनके अपने ही सीएम आवास पर दुर्व्यवहार और मारपीट की गई हो। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आप को सूत्रों से भाजपा, भाजपा नेताओं, ईडी और सीबीआई के बारे में तो सब पता रहता है, लेकिन उन्हें अपने ही सबसे पुराने और वरिष्ठ सहयोगी के बारे में कोई ज्ञान नहीं था और अब अचानक से उन्हें भाजपा का एजेंट बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास और आप पार्टी के अंदर के घटनाक्रम ने कई सच उजागर कर दिए हैं, जिससे दिल्लीवासियों के मन मे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

मनीष सिसोदिया और संजय सिंह एवं अन्य नेताओं की गिरफ्तारी पर सड़क पर नहीं उतरने वाले केजरीवाल को कौन सा डर सता रहा है कि बिभव की गिरफ्तारी पर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा। आखिर बिभव के पास उनका कौन सा राज छुपा हुआ है ? बिना अपॉइंटमेंट के स्वाति मालीवाल के वहां पहुंचने के आरोप लगाने वाले आप के नेताओं को यह बताना चाहिए कि क्या अब किसी भी पद पर नहीं होने वाले बिभव अपॉइंटमेंट लेकर वहां पहुंचे थे? अगर नहीं, तो बिभव वहां किस कैपेसिटी में मौजूद थे, बिभव वहां क्या कर रहे थे? अपॉइंटमेंट नहीं था तो स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर ड्राइंग रूम तक कैसे पहुंची? सुरक्षा में चूक की रिपोर्ट चार दिन बाद क्यों दर्ज कराई गई? उन्होंने केजरीवाल से अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरह उस दिन का अपना अपॉइंटमेंट लिस्ट जारी करने की भी मांग की।

 

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आप के ज्यादातर राज्यसभा सांसदों का योगदान इतना ज्यादा है कि ऐसा लगता है कि उन्होंने योग से ज्यादा दान किया है, इसलिए उन्हें केजरीवाल से समय मांगने की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को मिले विदेशी चंदे पर भी कानूनी और नैतिक सवाल उठाकर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कई सवाल पूछे। केजरीवाल के वोट और जेल के भाषण को उन्होंने न्यायालय का अपमान करार दिया। संबित पात्रा पर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिनकी तीन पीढ़ियों ने बाबर के कब्र पर जाकर सजदा किया, वे हमसे माफी की मांग कर रहे हैं।

 

उन्होंने नाना पटोले द्वारा योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए बयान की भी आलोचना की। वहीं शाजिया इल्मी ने भी स्वाति मालीवाल के साथ की गई मारपीट, बिभव द्वारा सबूत मिटाने और विदेशी फंडिंग को लेकर सवाल उठाते हुए आप और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय