Wednesday, April 30, 2025

सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, पुराना क्रॉसिंग पुल ट्रैक पर गिरा

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि एक पुराना रेलवे लाइन क्रॉसिंग पुल क्रेन से हटाते समय अचानक ट्रैक पर गिर गया। यह घटना उस समय हुई जब प्लेटफॉर्म नंबर 4 से 5 और 6 की ओर जाने वाले पुराने और जर्जर हो चुके फुटओवर ब्रिज को हटाने का कार्य चल रहा था। पुल को दो भारी क्रेनों की मदद से उतारा जा रहा था, लेकिन क्रेन अचानक उसका वजन सहन नहीं कर पाई और पुल सीधे ट्रैक पर आ गिरा। पुल के गिरने से ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों की पावर सप्लाई के लिए उपयोग में आने वाली ओवरहेड वायर क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। साथ ही, स्टेशन पर ट्रेनों को पानी सप्लाई करने वाली पाइपलाइन भी टूट गई, जिससे पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

हादसे के बाद ट्रैक करीब एक घंटे तक बंद रहा। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी आनन-फानन में वहां पहुंच गए। तुरंत प्लेटफॉर्म को खाली करवाया गया और गिरा हुआ पुल हटाने का काम शुरू कर दिया गया। यह हादसा जीआरपी थाने के ठीक सामने हुआ, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि यह ब्रिज पहले से ही ब्लॉक था और मंगलवार को उसे हटाया जाना तय था। उन्होंने कहा, “यह पहले से तय कार्य था, लेकिन क्रेन का संतुलन बिगड़ने से पुल ट्रैक पर गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।” रेलवे विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त ट्रैक और ओवरहेड वायर को जल्द से जल्द ठीक कर रेल यातायात सामान्य करने का कार्य जारी है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय