शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में मंदिर की दुकानों को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा व्यापारियों के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने व्यापारियों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रविवार को गांधी चौक पर व्यापारियों के बीच पहुंचे विनीत शारदा ने कहा कि व्यापारी भाजपा की आत्मा हैं, और उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर न्याय दिलवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाले लोग औरंगजेब और बाबर की मानसिकता छोड़ दें।
विनीत शारदा ने अपने संबोधन में कहा, “राष्ट्र मेरा धर्म है, पार्टी मेरी मां है और व्यापारी मेरी आत्मा हैं। अपनी आत्मा के भविष्य को कुचलने की इजाजत किसी को नहीं दूंगा। यदि व्यापारियों के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। मेरी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है।”
जयंत चौधरी ने कपिल देव अग्रवाल के साथ की बैठक, काैशल विकास तथा शिक्षा की स्थिति पर की चर्चा
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में व्यापारी भयभीत रहते थे, रंगदारी और चौथ वसूली से परेशान थे, लेकिन अब योगी सरकार में व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि जो अधिकारी व्यापारियों के साथ अनुचित व्यवहार करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विनीत शारदा ने भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी के खिलाफ की गई किसी भी गलत कार्रवाई को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।
इस दौरान गांधी चौक के पीड़ित दुकानदार राजीव तायल, संजीव अग्रवाल, संजय जैन सहित कई व्यापारियों ने अपनी समस्याएं व्यापारी नेता के सामने रखीं। इसके बाद विनीत शारदा जेल भेजे गए भाजपा नेता विवेक प्रेमी के घर भी पहुंचे और उनके परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए विनीत शारदा ने कहा, “अगर समाजवादी पार्टी और उनके सांसद की आत्मा में औरंगजेब और मोहम्मद गौरी की मानसिकता घर कर गई है, तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र रहेगा। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की कि वे गंगा-जमुनी तहजीब बनाए रखें और दुर्गा सप्तशती व हनुमान चालीसा का पाठ करें।
विनीत शारदा ने कहा कि मुस्लिम समाज को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था, और यही भारतीय संस्कृति की असली तहजीब है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को भी सलाह दी कि “वे औरंगजेब और मोहम्मद गौरी की मानसिकता से बाहर आएं और हनुमान चालीसा व दुर्गा सप्तशती का पाठ करें, जिससे उन्हें भी सद्बुद्धि मिलेगी।”
इस मौके पर व्यापारी अंकित गोयल, अनुराग जैन, राहुल गोयल, सतीश संगल, प्रियांश अग्रवाल, रविंद्र गर्ग समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे। सभी ने सरकार से अपनी समस्याओं के जल्द समाधान की उम्मीद जताई।