नयी दिल्ली। लोकसभा में सदस्यों ने सोमवार बंगलादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की गई।
मुज़फ्फरनगर में सगी बुआ ने कराई थी अपने इकलौते भतीजे की हत्या, 100 बीघा ज़मीन पर थी नज़र !
तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय शून्यकाल में बंगलादेश में अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार को इन हमलों को रोकने के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह इस मामले में सीधी दखल दें और देश को आश्वस्त करें कि सरकार इस दिशा में क्या कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी की तरफ से यदि संभव न हो सके तो विदेश मंत्री एस जयशंकर को इस मामले में सरकार के कदमों को लेकर सदन को जानकारी दी जानी चाहिए।
प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन, सैन फ्रांसिस्को में चल रहा था इलाज
शिव सेना के नरेश गणपति महस्के भी यही मुद्दा उठाया कहा कि बंगलादेश में अल्पसंख्यक होना पाप हो गया है। वहां हिंदू, सिख ईसाई या अन्य अल्पसंख्यक धर्म का व्यक्ति होना अपराध हो गया है। वहां उन पर अत्याचार हो रहा है। सरकार की सह पर लोगों की हत्या की जा रही है और उनके घर बार तथा दुकानें लूटी जा रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से इस दिशा में जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया।