Monday, April 21, 2025

दीपावली पर गेंदे के फूलों की मांग हुई तेज, जतायी बेहतर कारोबार की उम्मीद

जयपुर। जहां दीपावली का पर्व जहां सभी के लिए खुशियां लेकर आया है। वहीं फूलों का व्यापार करने वाले अच्छे भाव का इंतजार रहे किसानों के लिए भी खुशियां लेकर आया है। इस बार फूलों की मांग अधिक होने के कारण फूल उत्पादक किसानों के चेहरे पर खुशी की चमक अलग ही दिख रही है। जिसके चलते त्योहारी सीजन में फूलों के कामकाज से जुड़े लोग पूरी तरह व्यस्त नजर आ रहे हैं।

दीपावली, गोवर्धन और भाई दूज पर फूलों की मांग को पूरा करने के लिए किसान अपने खेत में तैयार फूलों को बाजार में उपलब्ध करा रहे हैं। त्योहार के मद्देनजर बाजार में फूलों के भाव भी तेजी आई है। त्योहार के अवसर पर मंडी में किसानों को अच्छे भाव मिलने से उनके चेहरे खिले हुए है और वहीं बाजार में भी दुकानदारों के यहां आगे ऑर्डर मिलने से उनकी दीपावली भी अच्छी नजर आ रही है।

जयपुर ग्रामीण के सामोद निवासी नीलम सैनी ने बताया कि दीपावली और उसके बाद नवंबर और दिसंबर महीने में अत्यधिक शादियां होने से बेहतर कारोबार की उम्मीद है। उसकी और उसके परिवार की मेहनत रंग लाएगी। परिवार के लोग पिछले कई दिनों से सुबह और शाम खेत में फूलों की तूड़ाई में जुटे रहते हैं। ताकि समय से बाजार में भेजा जा सके। वहीं आगामी दिनों में वैवाहिक आयोजनों के चलते फूलों के भाव रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। वैसे इस बार मंडी में फूलों के भावों में 80 से 150 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है।

फूल बाजार में चल रहे भाव के अनुसार गेंदा का नौरंगा फूल -180 रुपए, हजारा फूल ऑरेंज कलर -120-140 रुपए, नींबू कलर हजारा-120-160 रुपए, गुलाब फूल-450-600 रुपए, गुलदाउदी फूल- 200 से 300 रुपए, कमल का फूल- 50 से 100 रुपए, टाटा रोज- 300 से 400 रुपए तक, एक पैकेट लाल हजारा -130 से 160 रुपए प्रति किलो चल रहा है। वहीं दीपावली के दिन मंदिरों, घरों, प्रतिष्ठानों को फूलों से सजाया जाता है। वह फूलों को लेकर मंडी में जा रहा है तो कई लोग उनके यहां भी सीधे फूल लेने के लिए आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  बिजनौर के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी मुज़फ्फरनगर में गिरफ्तार, जेल में शाहनवाज राणा को सिम देने का है आरोप
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय