Wednesday, February 19, 2025

गाजियाबाद में प्रभारी मंत्री से की यूपीसीडा की जमीनों को लीज होल्स से फ्री होल्ड कराने की मांग

गाजियाबाद। गाजियाबाद पहुंचे प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। जिला प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की। प्रभारी मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के कार्यालय में उपस्थित उद्यमियों की समस्याएं सुनीं।

 

उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक घोषित, शंकर गिरी को मुज़फ्फरनगर का प्रभार मिला

 

इस दौरान उन्होंने समस्याओं के शीघ्र निदान का आश्वासन दिया। प्रभारी मंत्री से उद्यमियों की मुख्य मांग थी कि  यूपीसीडा की जमीनों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड किया जाए। इस विषय में उद्यमियों की मुख्यमंत्री से समय लेने की मांग की गई।

 

 

मुज़फ्फरनगर में ‘पुलिस वालों’ ने प्रिंसिपल को ठगा, पुलिस की वर्दी पहन कर घर पहुंचे थे दरोगा और सिपाही !

 

उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गोयल द्वारा आयोजित फैक्ट्री भ्रमण कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने विधायक संजीव शर्मा, पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, अतुल वत्स के साथ बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित औरियनप्रो फैक्ट्री, जो मेट्रो गेट्स, सिक्योरिटी गेट्स और आधुनिक उपकरण बनाने वाले उद्योग का भ्रमण किया। औरियनप्रो के प्रबंध निदेशक संजीव सचदेव ने मंत्री का गेट पर स्वागत किया। इसके बाद फैक्टरी भ्रमण कराया। मंत्री असीम अरूण ने फैक्टरी के सभी प्रॉसेस को देखा और समझा।

 

सड़कों पर बिल्डिंग मैटेरियल न रखें जाए, न हो कार पार्किंग,भवनों पर न लगे होर्डिंग, योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त आईएएमए के अध्यक्ष सुशील अरोड़ा, उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गोयल, हिंदू इकोनॉमिक फोरम (गाजियाबाद चैप्टर) के अध्यक्ष संजीव सचदेव भी मौजूद रहे।

 

 

विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक

दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में राज्यमंत्री स्वतंत्र परिवार समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार असीम अरुण की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान मंत्री ने जनसुनवाई भी की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा किया जाए। विकास कार्यों को लेकर जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय