Friday, May 9, 2025

युवक की हत्या के मामले में देवबंद पुलिस ने तीन नामज़द आरोपियों को किया गिरफ्तार 

देवबंद (सहारनपुर)। बीते मंगलवार को देवबंद के लबकरी गांव में मामूली विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में देवबंद पुलिस ने तीन नामज़द आरोपियों तलहार उर्फ तल्हा निवासी छुटमलपुर, अरशद और आलीशान निवासी ग्राम लबकरी को गिरफ्तार किया हैं।

मुज़फ्फरनगर में कहासुनी के कारण हुई थी विशाल देशवाल की हत्या, आरोपी योगीराज त्यागी को पुलिस ने मारी गोली

मुख्य आरोपी अरशद ने पुलिस पूछताछ में बताया किया कि मृतक अनस के साथ बाइक की साइड लगने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी। इस छोटी सी बात को लेकर अरशद ने अपने दो साथियों तलहार उर्फ तल्हा और आलीशान के साथ मिलकर बदले की योजना बनाई।आरोपियों ने अनस के घर जाकर उसे बाहर बुलाया और फिर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

महाकुंभ में भगदड़ पर न्यायिक आयोग गठित, मुजफ्फरनगर के पूर्व जिलाधिकारी भी शामिल

पुलिस ने भायला रोड पर बन रहे रेलवे ब्रिज के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय