Thursday, April 17, 2025

मेरठ में भाजपा नेता के भाई की कार में की तोड़फोड़, थाने में तहरीर

मेरठ। नेशनल हाईवे-58 पर कार सवार आरोपियों ने भाजपा महानगर महामंत्री गौरव मलिक के बड़े भाई भूपेंद्र का सात किलोमीटर तक पीछा किया। आरोपियों ने राज रिसोर्ट के सामने ओवरटेक कर उनकी कार रोक ली। बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया और कार में तोड़फोड़ की। पीड़ित किसी तरह बचकर मौके से भाग गया।

 

महाकुंभ में भगदड़ पर न्यायिक आयोग गठित, मुजफ्फरनगर के पूर्व जिलाधिकारी भी शामिल

 

भाजपा नेता पीड़ित भाई को लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाश रही है। कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी निवासी भूपेंद्र ने बताया कि वह एनसीआर में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। बुधवार को वह क्रेटा कार से दिल्ली किसी काम से जा रहे थे। भूपेंद्र ने बताया कि परतापुर से ही उनके पीछे एक आई-20 कार लग गई थी। जिसके बाद उन्हें कुछ शक हुआ। उन्होंने अपनी कार वापस मोदीपुरम के लिए मोड़ दी थी। आरोप है कि हमलावरों ने लगभग सात किलोमीटर तक उनकी कार का पीछा किया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, मसाज करा रहा युवक उठकर भागा, 4 युवतियां गिरफ्तार

पीड़ित ने अपनी कार खड़ौली गांव के सामने राज रिसोर्ट के सामने रोक दी। इसी बीच पीछे से आए कार सवार आरोपियों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है की हमलावरों ने हथियार दिखाकर धमकी दी। आरोपियों के हमले में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। भाजपा नेता डीके चौहान, रिंकू विहान, सुधीर रस्तोगी, शाहिद आदि भी थाने पहुंचे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है की तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद: लोनी ट्रॉनिका सिटी में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर जुटी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय