Friday, April 11, 2025

देवबंद-रूडकी रेल लाइन का कमीशन आफ रेलवे सेफ्टी 15 को करेगा निरीक्षण,जल्द ट्रेनों का संचालन होगा शुरू

देवबंद (सहारनपुर)। दिल्ली को उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड से जोड़ने वाली देवबंद-रूडकी रेलवे लाइन परियोजना पर काम पूरा हो गया है। देवबंद रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि करीब 29 किलोमीटर इस रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण, सिंग्नल और अन्य सभी जरूरी कार्य पूरे हो गए हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल

15 या 16 फरवरी को कमीशन आफ रेलवे सेफ्टी इस रेल लाइन का निरीक्षण करेगा। उन्होंने कहा कि सीआरएस के निरीक्षण के बाद ही किसी भी नए रेलवे ट्रैक पर रेलवे का संचालन शुरू किया जाता है। उन्होंने कहा कि देवबंद से वाया टपरी रूढ़की को ट्रेनों का संचालन हो रहा है जिसमें यह दूरी 60 किलोमीटर पड़ती है और सहारनपुर को होकर रूडकी की दूरी 76 किलोमीटर पड़ती है जबकि अब यह दूरी घटकर करीब 29 किलोमीटर रह गई है।

 

मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा

 

इस रूट पर बन्हेडा खास और झबरेड़ा दो रेलवे स्टेशन और पड़ेंगे और अब यह दूरी घटकर केवल 25 से 30 मिनट की रह जाएगी। इस रेलवे ट्रैक पर काम 18 साल पहले शुरू होना था और बीच में कोरोना के कारण देरी हो गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देवबंद क्षेत्र के लोगों की मांग पर इस परियोजना पर विशेष ध्यान दिया और कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। रेल अधिकारियों के मुताबिक इसी माह के आखिरी या फिर मार्च माह के शुरू में यह ट्रेक शुरू हो सकता है।

 

योगी सरकार का फैसला, प्रदेश में होगी आर्थिक गणना, पता चलेगी छोटे व्यापारियों की सही स्थिति

 

यह भी पढ़ें :  मेरठ में ईद पर शाही ईदगाह में नमाज के दौरान लहराया फलस्तीनी झंडा, हिंदूओ के खिलाफ पोस्टर लहराये, मुकदमा दर्ज

देवबंद रेलवे स्टेशन पर इसके लिए नई रेलवे लाइन बिछाई गई और नया प्लेट फार्म नंबर पांच बनाया गया है। इस मार्ग पर एक नई एएमयू गाड़ी शुरू की जाएगी। बाद में देहरादून से वाया टपरी देवबंद को होकर गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन भी इस नए ट्रेक से शुरू होगा। इसमें कुछ समय लग सकता है। देवबंदवासियों ने इस परियोजना का काम जल्द पूरा कराने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं जनप्रतिनिधियों का आभार जताया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय