पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री की रैली से पहले ताहेरपुर में बड़ा हादसा, चार भाजपा समर्थकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
नदिया। पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर चल रहे राजनीतिक माहौल के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर हैं। नदिया जिले के ताहेरपुर में उनकी एक जनसभा आयोजित की गई है, जहां लोगों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।
इसी बीच शनिवार सुबह एक ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल शक्तिनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल सभी लोग मुर्शिदाबाद जिले के निवासी थे और प्रधानमंत्री मोदी की सभा में शामिल होने के लिए नदिया के ताहेरपुर आए थे।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन जारी है।
