फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के चनकोठी गांव में स्थित एक खेत में बने पानी के खाल में नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भ्रूण नहरी पानी के साथ बहकर किसान के खेत तक पहुंचा था। सूचना मिलते ही नागपुर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शनिवार को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।शिकायतकर्ता चनकोठी निवासी गुरप्यार सिंह पुत्र जसपाल सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है।
उसने गोपाल दास निवासी हड़ौली का खेत ठेके पर बिजाई के लिए लिया हुआ है। 18 दिसंबर को उसके खेत में पानी की बारी सुबह 6:30 बजे से 10:45 तक थी। रात को पानी लगाकर वह अपने घर चला गया था। सुबह करीब 9 बजे जब वह खेत में वापस आया तो उसने देखा कि उसके खेत में बने पानी के खाल में एक नवजात शिशु का भ्रूण पड़ा था। देखने से पता चला कि यह भ्रूण करीब सात से आठ महीने की लड़की का है। उसने तुरंत नागपुर पुलिस चौकी में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। किसान ने कहा कि अज्ञात महिला ने जन्म छिपाने के लिए लड़की का भ्रूण नहर में फेंका था जो पानी के साथ बहकर उसके खेत के खाल में आ गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।