मुज़फ्फरनगर के अनन्त जैन को विदेशमंत्री जयशंकर ने सौंपा स्वर्ण पदक, जिले में हर्ष का माहौल
मुज़फ्फरनगर। जनपद के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि जिले के होनहार युवक अनन्त जैन ने सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे से मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
अनन्त जैन ने अपनी प्रारंभिक उच्च शिक्षा दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से इंजीनियरिंग में पूर्ण की। इसके पश्चात उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट जैसी विश्वविख्यात कंपनी में कार्य कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। हालांकि, प्रारंभ से ही उनकी रुचि व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्र में रही, जिसके चलते उन्होंने MBA करने का निर्णय लिया और अपनी मेहनत व लगन से सर्वोच्च उपलब्धि हासिल की।
अनन्त जैन, जिले के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय जैन एवं श्रीमती शालिनी जैन के सुपुत्र हैं। वे बचपन से ही परिश्रमी, अनुशासित एवं मेधावी छात्र रहे हैं। उनकी इस सफलता पर परिवारजनों, शुभचिंतकों एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
अनन्त जैन की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे मुज़फ्फरनगर जनपद में गर्व और खुशी का वातावरण है।
