हल्द्वानी में रईसजादों ने किये नैनीताल रोड पर जानलेवा स्टंट, वीडियो वायरल
हल्द्वानी। उत्तराखंड में कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में रईसजादों का सड़क पर जानलेवा स्टंट करने की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार देर रात नैनीताल रोड पर कुछ कार सवार युवकों ने खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जानलेवा स्टंट किए। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हल्द्वानी में कल देर रात शहीद पार्क के ठीक सामने सड़क पर इन युवकों ने न सिर्फ एक बार बल्कि बार-बार खतरनाक स्टंट कर राह चल रहे लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे और दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहे थे।
बताया जा रहा है कि स्टंट करने वाले युवक थार और अन्य लग्जरी कारों में सवार थे। देर रात सड़क पर यातायात कम होने का फायदा उठाकर उन्होंने तेज रफ्तार में कार घुमाना, अचानक ब्रेक लगाना और खतरनाक मोड़ काटना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों और अन्य वाहन चालकों में दहशत का माहौल बन गया। किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
इस पूरी घटना का वीडियो मौके से गुजर रहे कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह रईसजादे बेखौफ होकर सड़क को स्टंट का मैदान बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर वाहनों की पहचान की जा रही है और संबंधित युवकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ किया है कि सड़क पर स्टंट करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
