नोएडा। नोएडा में एक इवेंट कंपनी के करोड़ों के महंगे लाइट और साउंड सिस्टम का गबन करने वाले कंपनी के ही दो कर्मचारियों को आज थाना फेस-वन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही पर लगभग 2 करोड़ 10 लाख रूपये का कीमती सामान सहित 3 कैंटर, 1 टाटा इंट्रा सहित अन्य सामान बरामद किया है।
एडीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की भावना नामक महिला ने थाना फेस-वन में बीते दिनों मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके यहां काम करने वाले दो कर्मचारियों ने करोड़ों रुपए के लाइट और साउंड सिस्टम का गबन किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही थाना फेस-1 पुलिस ने आज मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से वादिया की कंपनी के वाहनों व कीमती सामानों का गबन (अमानत में ख्यानत) करने वाले 2 अभियुक्त महफूज खान पुत्र मकसूद तथा अखिलेश पुत्र बालचन्द को पक्षी विहार के अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही से 3 कैंटर, 1 टाटा इंट्रा सहित अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये हैं।
एडीसीपी ने बताया कि वादिया की कंपनी इवेंट मैनेजमेंट में डेकोरेशन इत्यादि का कार्य करती है। वादिया की कंपनी द्वारा अभियुक्त महफूज खान को ट्रांसपोर्ट की सर्विस देने व अभियुक्त अखिलेश को चालक कार्य के लिए नियुक्त किया था। वादिया के पति की मृत्यु के पश्चात् अभियुक्तगणों को लालच आया व अभियुक्त ट्रक को लेकर गायब हो गए। अभियुक्तों द्वारा 11 दिसंबर 2025 को कंपनी में झूठी सूचना दी गई कि उनसे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सामान से भरा ट्रक छीन लिया गया है। अभियुक्तों द्वारा पूर्व में कंपनी के 2 कैंटर तथा 1 टाटा इंट्रा को अपने पास छिपा लिया था और वर्तमान कंपनी मालिक को बैंक वालों द्वारा वाहन की किस्त टूटने पर खींचकर ले जाना बताए जाने की झूठी सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि अभियुक्त सामान से भरे हुए कैंटर व अन्य सभी वाहनों को यहां से ले जाकर कहीं बेचने की फिराक में थे। आज मिली सूचना के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।