शामली सरकारी स्कूल में आपत्तिजनक सामान मिलने से हड़कंप, वीडियो वायरल
शामली। जिला मुख्यालय स्थित एक सरकारी स्कूल में हाल ही में हुई एक घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। स्कूल के अस्थायी कार्यालय के पास बीयर की खाली कैन और एक कंडोम का पैकेट बरामद होने से मामले ने गंभीर रूप ले लिया। घटना का वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे सवाल खड़े हो गए कि स्कूल परिसर में सुरक्षा और निगरानी कितनी प्रभावी है।
वित्त एवं लेखा अधिकारी कुशल अग्रवाल ने बताया कि उनका ऑफिस अस्थायी तौर पर दो कमरों में चल रहा है और सफाई का जिम्मा उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में सफाई की जिम्मेदारी किसकी है, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। वहीं, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने मीडिया के सवालों का जवाब देने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया।
इस मामले ने स्कूल की सुरक्षा और शिक्षा विभाग की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बच्चों के भविष्य से जुड़े स्थान पर इस तरह की लापरवाही को लेकर विभागीय जांच की मांग तेज हो रही है।
