शामली। शामली जनपद में गांव के मजरा करावड़ा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव के फौजी परिवार पर दबंगई दिखाकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है और विरोध करने पर धमकी भी दी जाती है।
थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मालैंडी गांव के मजरा करावड़ा के ग्रामीण कविता, विकास, निक्की शर्मा, सविता, वीरसैन, विशाल, हरपाल, मनीष, राजाराम समेत करीब एक दर्जन ग्रामीण शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचें। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के दो बेटे फौज में हैं, जिनका परिवार ग्रामीणों को परेशान कर रहा है। आरोप है कि परिवार द्वारा ग्रामीणों के घेर व घरों के सामने अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर दी जाती है और अन्य कारणों से लोगों को परेशान किया जा रहा है। विरोध करने पर आरोपी कार्रवाई कराने की धमकी देते हैं, इतना ही नही पटवारी को बुलाकर लोगों की संपत्ति को नष्ट करने का काम भी किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि परिवार को कई बार समझाने की कोशिशें भी की गई, लेकिन इसके बावजूद भी उनके रवैये में कोई सुधार नही आ रहा है। आरोपी ऐलानिया धमकी देते हैं, जिनके द्वारा ग्राम पंचायत की संपत्ति पर भी कब्जा किया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों ने मौके पर टीम भेजकर जांच पड़ताल कराते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।