शामली: एसपी एनपी सिंह ने पैदल गश्त कर जनता से सुनी समस्याएं, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के निर्देश
शामली। जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार देर रात एसपी एनपी सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त की। पैदल गश्त विजय चौक से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, वर्मा मार्केट, शिव चौक, रेलवे क्रासिंग होते हुए गुरुद्वारा तक सम्पन्न हुई।
गश्त के दौरान एसपी ने बाजार क्षेत्र, प्रमुख चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया और आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने व्यापारियों, राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि जनपद पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। इस दौरान एसपी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए, नियमित गश्त व चेकिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। महिलाओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की दृश्यता बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया गया। पैदल गश्त के दौरान सीओ नगर अपेक्षा निम्बाडिया भी मौजूद रही।
