शामली। जनपद शामली की पुलिस ने तेलंगाना राज्य के एक मंदिर में हुई लाखों रुपए की स्वर्ण आभूषणों और नगदी की चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। करीब दस दिन पहले कांधला पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश समयदीन को ढेर कर दिया था। पकड़ा गया आरोपी मृतक बदमाश का साथी था।
पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह के नेतृत्व में कांधला पुलिस ने उस्मान निवासी मुस्तफाबाद थाना कांधला को गिरफ्तार किया। उसके पास से करीब 265 ग्राम सोने के आभूषण और लगभग तीन लाख दो हजार चार सौ रुपए की नगदी बरामद की गई। जांच में सामने आया कि यह माल और नकदी तेलंगाना के मंदिर से चोरी की गई थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह समयदीन उर्फ सामा का जीजा है। आठ दिसंबर को मृतक बदमाश ने उसे करनाल हरियाणा बॉर्डर पर बुलाया और चोरी किए गए सोने और नगदी को घर ले जाने को कहा था। इसके बाद उसने गहने और नकदी अपने घर में छुपा दी थी।