बिजली काटने गया लाइनमैन बना बंधक, चार घंटे तक दबंगों के कब्जे में रहा कर्मचारी
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम असकला में सरकारी ड्यूटी निभाने पहुंचे विद्युत विभाग के लाइनमैन के साथ सनसनीखेज घटना सामने आई है। बकाया बिजली बिल के चलते कनेक्शन काटने पहुंचे लाइनमैन को गांव के दबंगों ने न सिर्फ गाली-गलौच का शिकार बनाया, बल्कि करीब चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा। सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारियों और पुलिस की मदद से कर्मचारी को मुक्त कराया गया।
घटना गुरुवार 18 दिसंबर की बताई जा रही है। विद्युत वितरण केंद्र लमगांव में पदस्थ लाइनमैन गौतम पैकरा को एक उपभोक्ता का कनेक्शन काटने के निर्देश मिले थे। आदेश के तहत वे ग्राम असकला पहुंचे और नियमानुसार बिजली कनेक्शन काट दिया। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और विवाद शुरू हो गया।
पीड़ित लाइनमैन के अनुसार, रवि शंकर यादव और उसके साथियों ने उसे घेरकर गाली-गलौच की, मारपीट की धमकी दी और जबरन गांव में ही रोक लिया। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारी कनिष्ठ अभियंता नीरज कुजूर को सूचना दी। सूचना मिलते ही कनिष्ठ अभियंता रघुनाथपुर पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस बल के साथ शाम करीब 7 बजे ग्राम असकला पहुंचकर लाइनमैन को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में शिकायत दी गई।
हालांकि, शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने से विद्युत विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को सरगुजा जिले के विभिन्न क्षेत्रों अंबिकापुर, लुण्ड्रा, लखनपुर, उदयपुर, सीतापुर सहित अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में बिजलीकर्मी रघुनाथपुर चौकी पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। लगातार दबाव के बाद पुलिस ने शून्य पर एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। पुलिस के अनुसार, मामले में आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 295, 351(1), 115(2), 132 और 221 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपित रवि शंकर यादव, सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष का चचेरा भाई है। घटना के बाद विभागीय कर्मचारियों में रोष है और उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
