रोहतक में शराब ठेके पर फायरिंग, युवक घायल..पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
रोहतक। शिवाजी कालोनी थाना के अंतर्गत गांव रिटौली स्थित शराब के ठेके पर अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को गोली लगी है। घायल युवक को उपचार के लिए पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर शाम गांव रिटौली स्थित शराब ठेके पर पांच छह युवक गाड़ी में पहुंचे। इस दौरान किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी में कहासुनी हो गई।
युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सुडाना निवासी दीपक गोली लगने से घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
इसी बीच हमलावर वहां से फरार हो गए। घायल को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की अलग-अलग दो टीमों ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल की, लेकिन अभी हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।
