शामली: समाजवादी पार्टी ने बीएलओ लिस्ट के सत्यापन के लिए बीएलए बैठक की
शामली। थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ द्वारा तैयार की गई एएमडी लिस्ट के सत्यापन को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलए की बैठक जिला कैंप कार्यालय भैंसवाल में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रो. सुधीर पंवार ने बीएलए से अपने-अपने बूथ की मतदाता सूची का गंभीरता से परीक्षण करने को कहा।
उन्होंने बताया कि कई बूथों पर स्थानांतरित व अनुपस्थित दर्शाए गए मतदाताओं की संख्या असामान्य है और बीएलओ पर समयबद्ध कार्य के दबाव के चलते गड़बड़ियां सामने आई हैं। प्रो. पंवार ने कहा कि बीएलओ की सूचियों में लगभग 18 प्रतिशत मतदाता कम होना चिंताजनक है। बूथ संख्या 225 का उदाहरण देते हुए बताया कि यहां 379 मतदाता हटाए गए हैं, जबकि उनमें से कई गांव में मौजूद हैं। मांगेराम प्रधान सिलावर ने कहा कि शिफ्टेड वोटरों में मुस्लिम व अनुसूचित वर्ग के नाम अधिक हैं, जिन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अर्चना चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
