शामली: मेरठ जोन के एडीजी शामली जिले के दौरे पर पहुंचे। शहर कोतवाली में सलामी के बाद एडीजी ने डीएम व एसपी के साथ शामली जिला मुख्यालय की सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए स्थानीय निवासियों से कानून व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता के संबंध में वार्तालाप किया। इस दौरान संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों का भी भ्रमण किया गया। एडीजी ने बताया कि कोहरे के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव और कानून व्यवस्था के संंबंध में बैठक कर महकमें के अफसरों को आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किए जाएंगे।
शुक्रवार को एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर शामली पहुंचे। यहां शामली कोतवाली में गार्द सलामी के बाद एडीजी द्वारा डीएम अरविंद कुमार चौहान और एसपी एनपी सिंह को साथ लेकर फोर्स के साथ जिला मुख्यालय की सड़कों पर पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान लोगों से कानून व्यवस्था के संबंध में पूछताछ की गई और पुलिस सक्रियता का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान एडीजी द्वारा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों का भौगोलिक मुआयना किया गया। एडीजी ने बताया कि कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल भ्रमण कर मुआयना किया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर कोहरे के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लंबित मुकदमों व कानून व्यवस्था संबंधित अन्य मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित कर आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किए जाएंगे। एडीजी ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
देखें पूरा वीडियो...