मुजफ्फरनगर में लंबित विवेचनाओं में लापरवाही पर एसएसपी की सख्ती, चौकी इंचार्ज अक्षय खारी लाइन हाजिर
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस महकमे में अनुशासन और कार्यकुशलता को लेकर एक बार फिर सख्त संदेश दिया गया है। लंबित मुकदमों की विवेचना समय से नहीं किए जाने के मामलों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। पुरानी विवेचना के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर थाना छपार की कस्बा छपार चौकी के इंचार्ज अक्षय खारी को एसएसपी संजय वर्मा ने सख्त नाराजगी के साथ तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। थाना छपार अंतर्गत कस्बा छपार चौकी इंचार्ज अक्षय खारी को लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी संजय वर्मा द्वारा की गई है।
रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी संजय वर्मा ने तत्काल प्रभाव से अक्षय खारी को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया। फिलहाल कस्बा छपार चौकी पर नए चौकी इंचार्ज की तैनाती नहीं की गई है। इस कार्रवाई की पुष्टि छपार थानाध्यक्ष द्वारा भी की गई है। पुलिस विभाग में इस कार्रवाई को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और जवाबदेही तय करने की दिशा में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
