गोपाल विट्टल होंगे एयरटेल के कार्यकारी उपाध्यक्ष, शाश्वत शर्मा नये एमडी एवं सीईओ
नयी दिल्ली। एयरटेल के मौजूदा प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल आगामी एक जनवरी से पदोन्नत होकर कार्यकारी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे।
एयरटेल ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री विट्टल की जगह शाश्वत शर्मा कंपनी के नये एमडी एवं सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह विट्टल को रिपोर्ट करेंगे।
इसके अलावा कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) सोमेन रॉय पूरे भारती समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह चार साल से अपने मौजूदा पद पर हैं। उनकी जगह मौजूदा वित्त नियंत्रक एयरटेल के नये सीएफओ होंगे।
भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा, "मैं एयरटेल में नेतृत्व के उत्तराधिकार और परिवर्तन से अत्यंत प्रसन्न हूं।
मुझे पूरा विश्वास है कि गोपाल और शाश्वत दोनों इस गति को आगे बढ़ाते रहेंगे, और मैं उनकी भूमिकाओं में उन्हें अत्यधिक सफलता की शुभकामनाएं देता हूं। एक संगठन के रूप में हमें अपनी अत्यंत ऊर्जावान और पेशेवर प्रबंधन टीम पर गर्व है, जो हमारे उद्यमशील दृष्टिकोण के साथ मिलकर, उन सभी भौगोलिक क्षेत्रों में जहां हम कार्य करते हैं, करोड़ों ग्राहकों तक सर्वोत्तम तकनीक और सेवाएं पहुंचाती है। मुझे गोपाल और टीम के साथ मिलकर इस प्रयास को आगे बढ़ाने की प्रतीक्षा है, क्योंकि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वैश्विक दूरसंचार कंपनी बनाने के अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं।"
