यूपी में एक्सप्रेसवे पर घटाई गई गति सीमा, तेज वाहन चलाने पर कटेगा ऑनलाइन चालान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सर्दियों के कोहरे और धुंध के चलते एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा घटा दी गई है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने आगरा-लखनऊ, बुंदेलखंड, पूर्वांचल और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर दिन और रात के लिए अलग-अलग स्पीड लिमिट लागू कर दी है। नई सीमा का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ऑनलाइन चालान कटेगा। यह नियम 19 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक लागू रहेंगे।
UPEIDA ने एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे में वाहनों को समूह में चलाने की भी सलाह दी है। यदि दृश्यता 50 मीटर से कम हो, तो वाहन निकटतम टोल प्लाजा, वे-साइड सुविधा केंद्र, पेट्रोल पंप या भोजनालय पर रोक दिए जाएंगे और कन्वॉय में रवाना किया जाएगा। इस व्यवस्था की निगरानी पुलिस और सुरक्षा दल करेंगे।
सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऑटोमैटिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को नई स्पीड लिमिट के अनुसार अपडेट किया गया है। एक्सप्रेसवे पर रिफ्लेक्टर्स, फॉग लाइट, अतिरिक्त सुरक्षा संकेत और एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं। सुरक्षा दल 24 घंटे गश्त करेंगे और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगी।
यात्रियों के लिए सलाह दी गई है कि घने कोहरे में वाहन निकटतम सुरक्षित स्थान पर रोकें और तभी यात्रा जारी करें। नींद या थकान महसूस होने पर वाहन रोककर विश्राम करें। वाहन की इमरजेंसी इंडिकेटर लाइट जलाएं और रिफ्लेक्टिव टेप लगवाएं। एक्सप्रेसवे या उसके किनारे वाहन पार्क न करें और आपात स्थिति में UPEIDA हेल्पलाइन नंबर 14449 पर संपर्क करें।
UPEIDA ने सभी वाहन चालकों और यात्रियों से आग्रह किया है कि निर्धारित गति सीमा और सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि सर्दियों में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके।
