मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक: काफिले की गाड़ी स्टार्ट न होने पर चालक निलंबित, सात दिन में मांगी गई जांच रिपोर्ट
देहरादून,। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में हुई एक बड़ी चूक के मामले में शासन ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन के समय पर स्टार्ट न होने के कारण संबंधित चालक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में आई इस तकनीकी बाधा की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), अभिसूचना एवं सुरक्षा, अभिनव कुमार ने गुरुवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किए।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को निर्देश दिए हैं कि अगले सात दिनों के भीतर इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के जाने के दौरान वाहन चालक दीपक सैनी तकनीकी कारणों से समय पर गाड़ी स्टार्ट नहीं कर पाया, जिसे सुरक्षा प्रोटोकॉल में बड़ी लापरवाही माना गया है। मुख्य सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी देहरादून ने आरक्षी चालक को निलंबित कर दिया है।
प्रारंभिक जांच में काफिले के सभी वाहनों की मेंटेनेंस बुक (लॉग बुक) की जांच की गई, जिसमें सभी वाहनों का रखरखाव सही पाया गया है। इसके बावजूद ऐन मौके पर वाहन के स्टार्ट न होने के कारणों का पता लगाने की जिम्मेदारी सीओ (ट्रैफिक) को सौंपी गई है। एडीजी अभिनव कुमार ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा आख्या मिलने के बाद इस मामले में जवाबदेही तय की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
