मुजफ्फरनगर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामान जब्त होने पर बिफरा व्यापारी, ट्रैक्टर के आगे लेटा, जमकर हुआ हंगामा
मुजफ्फरनगर। शहर के सबसे व्यस्त व्यापारिक केंद्र भगत सिंह रोड और शिव चौक पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नगर पालिका परिषद की टीम भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने पहुंची। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी (EO) डॉ. प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान फुटपाथ और सड़कों पर अवैध रूप से रखे गए सामान को जब्त किया गया।

कार्रवाई के दौरान माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब एक रेहड़ी संचालक ने अपने सामान की जब्ती का कड़ा विरोध करते हुए पालिका के ट्रैक्टर के आगे लेटकर हंगामा शुरू कर दिया। व्यापारी के इस कदम से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और काफी देर तक गहमागहमी बनी रही। अधिकारियों और स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने के बाद युवक को वहां से हटाया गया।

अभियान के दौरान जैसे ही नगर पालिका का ट्रैक्टर ट्रॉली बाजार में दाखिल हुआ, दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई लोग अपना सामान समेटकर गलियों में भागते नजर आए। डॉ. प्रज्ञा सिंह ने स्पष्ट किया कि शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने व्यापारियों को सख्त हिदायत दी कि यदि दोबारा सड़कों या फुटपाथ पर अतिक्रमण पाया गया, तो भारी जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
देखें पूरा वीडियो...
