भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ ने बीएसए से की भेंट, वेतनमान की समस्याओं पर हुई चर्चा, एक माह में निस्तारण का मिला आश्वासन
मुजफ्फरनगर। शिक्षकों की लंबित समस्याओं और वेतनमान से जुड़ी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) शिक्षक प्रकोष्ठ ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष राम रतन और महामंत्री अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संदीप कुमार से शिष्टाचार भेंट की और शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
बीएसए से मिले ठोस आश्वासन के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुधीर कुमार पोरिया, मोहम्मद उस्मान, मुकेश कुमार वर्मा, अखलाक अहमद, रियाज उल हसन, विवेक कुमार जैन, पंकज कुमार शर्मा, सपना, क्षितिज कुमार नेगी, अनिल कुमार मित्तल, रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
