यूपी में अगले 3 दिन भयंकर ठंड का अलर्ट, सरकार की चेतावनी-बेवजह 3 दिन घरों से न निकलें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बेहद तल्ख हो गया है। पाकिस्तान के रास्ते आ रही ठंडी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के चलते समूचा प्रदेश कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 'कोल्ड वेव' की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक विजिबिलिटी शून्य तक रह सकती है, जिसके चलते सरकार ने नागरिकों से बेवजह यात्रा न करने की अपील की है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए बरेली, कानपुर, आगरा, कासगंज और जौनपुर सहित कई जिलों में 20 दिसंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जबकि लखनऊ सहित 10 जिलों में स्कूलों का समय बदलकर सुबह 9 बजे कर दिया गया है। बरेली में ठंड ने पिछले 8 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, वहीं कानपुर 6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा।
कोहरे का सीधा असर यातायात पर पड़ा है। प्रदेश भर में 50 से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, जबकि लखनऊ और वाराणसी सहित प्रमुख हवाई अड्डों पर दर्जनों फ्लाइट्स को रद्द या डायवर्ट करना पड़ा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर तक मौसम कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा और पूर्वी यूपी में घने कोहरे का असर अगले चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
