मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में डूबे युवक और वृद्धा की तलाश तेज, परिजनों का भोपा पुल पर डेरा, सर्च अभियान जारी
मोरना। भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलड़ा गंगनहर पुल से कूदकर आत्मघाती कदम उठाने वाले युवक और एक वृद्ध महिला के शवों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी शवों का सुराग न लगने से परिजनों का सब्र टूट रहा है और वे गहरे सदमे में हैं।
शवों की बरामदगी के लिए ग्रामीण और गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं। युवक राजन के परिजनों ने भोपा पुल पर ही पॉलीथिन का अस्थाई शिविर (डेरा) डाल दिया है और दिन-रात नहर के किनारे टकटकी लगाए बैठे हैं। गुरुवार को प्रशासन की मदद से जौली गंगनहर में मोटरबोट की सहायता से सघन सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन देर शाम तक जलस्तर और बहाव के कारण सफलता हाथ नहीं लग सकी। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
