सीएम योगी ने चुटकी लेते हुए कहा- अवनीश अवस्थी भी कलाकार हैं ?, मालिनी अवस्थी समेत दिग्गज कलाकार किये सम्मानित
लखनऊ। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान उस समय पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी से चुटकी लेते हुए उनके पति और पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी के बारे में पूछ लिया। मुख्यमंत्री ने मंच से इस रोचक संवाद को साझा करते हुए कहा, "मैंने मालिनी जी से पूछा कि अवस्थी जी कहां हैं? आप अकेले आई हैं? मुझे उन्होंने ही सुबह समारोह की सूचना दी और खुद गायब हो गए, वह भी अच्छे कलाकार हैं।"
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने भातखंडे विश्वविद्यालय की 100 वर्षों की सांस्कृतिक यात्रा की सराहना की। इस दौरान मेयर सुषमा खर्कवाल, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, एमएलसी अविनाश सिंह, विधायक नीरज बोरा और प्रमुख सचिव अमृत अभिजात सहित शासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि मालिनी अवस्थी के पति अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश शासन के बेहद प्रभावशाली और मुख्यमंत्री के भरोसेमंद आईएएस अधिकारी रह चुके हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
