मुज़फ्फरनगर में घटिया सामग्री की शिकायत पर पहुंचीं पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर पूरी तरह सख्त नजर आ रही हैं। शहर के वार्ड संख्या 33 में जल निकासी व्यवस्था के लिए कराए जा रहे नाला निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत मिलते ही पालिकाध्यक्ष ने स्वयं मोर्चा संभाला। गुरुवार को उन्होंने पटेलनगर राजवाहा रोड स्थित निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण किया और तकनीकी मानकों की अनदेखी पर ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
पालिकाध्यक्ष ने निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि यदि जांच में अनियमितता पुष्ट होती है, तो संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान युवा भाजपा नेता विकल्प जैन, समाजसेवी अनिल ऐरन, पालिका के एई नैपाल सिंह, जेई कपिल कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
